Monday, August 13, 2018

झुंझुनू में जल्द ही बनने वाला है एयरपोर्ट , झुंझुनू से जयपुर होगी

झुंझुनूं.

 राजस्थान के झुंझुनूं में एयरपोर्ट बन सकता है। फिलहाल यहां पर हवाई पट्टी है। देश को सबसे अधिक फौजी व शहीद और नामी उद्योगपति देने वाले झुंझुनूं में एयरपोर्ट की उम्मीद पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुब्रह्मणम स्वामी की वजह से जगी है।

 राज्यसभा सांसद स्वामी सोमवार को झुंझुनूं आए। वे विशेष चार्टर प्लेन से हवाई पट्टी पर पहुंचे। इसके बाद सर छोटूराम किसान संस्थान की ओर से एसएस मोदी स्कूल में आयोजित किसान एवं पशुपालक संगोष्ठी में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे यहां से जाकर देश के उड्डयन मंत्री से झुंझुनूं में एयरपोर्ट बनाने की मांग करेंगे। ताकि यहां के किसानों एवं उद्योगपतियों को आवाजाही में आसानी हो सके। यदि स्वामी के प्रयास रंग लाते हैं तो झुंझुनूं जिले के लिए एयरपोर्ट सबसे बड़ी सौगात होगा।

No comments:

Post a Comment

Search